Cricketers

विराट कोहली

विराट का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। उनके माता और पिता सरोज कोहली और प्रेमजी है। उनका अपना भाई, विकास और एक बड़ी बहन, भावना है। कोहली ने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है। उनके पिता प्रेम जी, एक वकील थे और उनकी मृत्यु दिसम्बर 2006 में हुई थी। वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे।

Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, व टी 20 आई फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं। एक बेहतरीन दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वे सन् 2008 की अंडर–11 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान भी रह चुके है। भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते है।

अपने क्रिकेट करियर के साथ, कोहली आई॰एस॰एल॰ में एफ॰सी॰ गोवा का सह-मालिक है, आईपीटीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त अरब अमीरात रॉयल्स और पी॰डब्लू॰एल॰ टीम बेंगलुरू योधा का सह-मालिक है। उनके पास अन्य व्यावसायिक उद्यम भी हैं और 20 से अधिक ब्रांड समर्थन हैं। कोहली ई॰एस॰पी॰एन॰ द्वारा दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एथलीटों में से एक है और फोर्ब्स द्वारा सबसे मूल्यवान एथलीट ब्रांडों में से एक है। 2018 में, टाइम पत्रिका ने कोहली को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नाम दिया। इन्हें 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विराट ने 4 मार्च 2022 को श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला | ऐसा करने वाले वो भारत के 12 क्रिकेटर बन गए है

उन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई। अब वे वैवाहिक जीवन में बंध गए है। विराट कोहली के एक बेटी भी है। जिसका नाम वामिका है। विराट का को “चीकू” के उपनाम से जाना जाता है।

मार्च 2013 में, कोहली ने विराट कोहली फाउंडेशन (वीकेएफ) नामक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की। संगठन का उद्देश्य वंचित बच्चों की मदद करना है।
विराट कोहली की कुल नेटवर्थ कई रिपोर्टों के अनुसार लगभग US 900 करोड़ होने का अनुमान है।
विराट रन मशीन के नाम से तो जाने ही जाते हैं. लेकिन, उनका नाम टीम इंडिया (Team India) के मोस्ट हैंडसम क्रिकेटरों में भी गिना जाता है. जो अपनी पर्सनॉलिटी से लेकर फिटनेस के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं. कोहली भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं.


के एल राहुल

के एल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है इनका जन्म 18 अप्रैल 1192 को बैंगलोर के मंगलौर में हुआ जोकि केएल राहुल या लोकेश राहुल नाम के रूप में भी जाने जाते हैं इनके पिता का नाम के एन लोकेश और माता का नाम राजेश्वरी है एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। ये एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और वैकल्पिक विकेट-कीपर है। राहुल 2010 आईसीसी अंडर-11 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेले थे। इनके अलावा ये 2013 2017 तक आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे और उसके बाद 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले लोकेश राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले कप्तान हैं।

K L Rahulराहुल मेलबर्न में 2014-15 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ पहली बार आये और अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी।

2021 साउथ अफ्रीका मे केएल राहुल साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं | केएल राहुल बतौर ओपनर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैंमीडिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल की नेट वार्थ 2021 में लगभग भारतीय रुपए में 62 करोड़ की है। इसके अलावा वे cure, Fit, Gully, रेड बुल, टाटा नेक्सन, भारत पे, बोट, बीयर्डो, भारतीय रिजर्व बैंक और ग्लोबल स्पोर्ट्स वियर ब्रांड प्यूमा जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े है।

केएल राहुल अपने टैलेंट की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनॉलिटी की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. केएल की भी फैन फॉलोइंग की काफी लंबी हैं और लड़कियां उनकी दीवानी हैं. केएल अपने लुक और फिटनेस की वजह से भी काफी पसंद किया जाते हैं. इसलिए उनका नाम टीम इंडिया के मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में आता है।


श्रेयस अय्यर

श्रेयश का जन्म 6 दिसम्बर 1995 को भारतीय राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में हुआ था। जबकि जब ये मात्र 12 के थे तब पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण आमरे के सम्पर्क में आये थे। प्रवीण आमरे जो अय्यर के कोच है।

Shreyas Iyerश्रेयस अय्यर ने 2014 में यूनाइटेड किंगडम का दौरा किया था तब इन्होंने ट्रेंट ब्रिज की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत नवम्बर 2017 को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली में की थी हालाँकि उस मैच में इन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद अय्यर को राजकोट के मैच में खेलने का मौका मिला श्रेयस ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ की थी श्रेयस अय्यर को 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग में गौतम गंभीर द्वारा कप्तानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कप्तान बना दिया गया।

श्रेयस अय्यर जो अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. खास बात ये है कि अय्यर अपनी फिटनेस के साथ पर्सनॉलिटी पर भी काफी ज्यादा फोकस करते हैं. इसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली वीडियोज और फोटोज को देखकर लगा सकते हैं. अय्यर अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी लड़कियों के बीच छाए रहते हैं और उनका लुक भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. इसलिए टीम इंडिया के मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में उनका नाम भी आता है, जिनके चाहने वालों की कमी नहीं है और लड़कियां तो उन पर जान छिड़कती हैं. इतना ही नहीं अय्यर डांस के भी काफी शौकीन हैं।


मनीष कृष्णानंद पांडेय

मनीष कृष्णानंद पांडेय का जन्म 10 सितंबर 1989 में नैनीताल, उत्तराखंड में हुआ इनके पिता का नाम जी.एस पांडे (भारतीय
नौसेना अधिकारी) तथा माता का नाम तारा पांडे है मनीष पांडे की पत्नी का नाम अश्रिता है। अश्रिता साउथ इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा है।

Manish Pandey मनीष मुख्य रूप से एक दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपने पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला आईपीएल (2009) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

पांडेय ने अपनी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (एकदिवसीय) करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में की थी। इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने साल 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले कुछ समय बाद इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर दिया।

मनीष पांडेय की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $ 7 मिलियन है जो लगभग 51 करोड़ भारतीय रुपये है। पांडे अपनी फिटनेस और पर्सनॉलिटी के लिए भी जाने जाते हैं. इसका अंदाजा आप उनके लुक को देखकर लगा सकते हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस पर भी मनीष पांडे खासा ध्यान देते हैं और यही अंदाज लड़कियों को अपना दीवाना बना देता है. उनका हेयरस्टाइल भी काफी अट्रैक्टिव है. हालांकि काफी सिंपल है लेकिन, उनके लुक को और उभारता है।  इसलिए भारतीय टीम के मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में उनकी भी गिनती हैं, जिनके सोशल मीडिया पर चाहने वालों की कतार लगी है।


ईशान किशन

Ishan-Kishanईशान का जन्म पटना बिहार में 18 जुलाई 1998 को हुआ उनके पिता का नाम प्रणव पांडे और माता का नाम सुचित्रा सिंह है ईशान के भाई राज ने, उसे क्रिकेट को अपने कैरियर के रूप में आगे बढ़ाने में उसका समर्थन किया। इनके कोच संतोष कुमार हैं।

ईशान भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हैं जो झारखंड के लिए खेलतें है। 22 दिसंबर 2015 को उन्हें 2016 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था। ईशान एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है।
2022 में श्रीलंका के खिलाफ ईशान किशन ने टी-20 मुकाबले में जो स्कोर बनाए उसी वजह से वो, टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से एक पारी में बतोर विकेट कीपर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने साल 2016 में गुजरात लॉयन्स के लिए हुए शुरुआत की थी और 2017 तक इसी टीम के लिए खेले थे लेकिन 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर ईशान किशन 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं


महेंद्र सिंह धोनी

M S Dhoniमहेंद्र सिंह धोनी का जन्म झारखण्ड के रांची में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम पान सिंह व माता श्रीमती देवकी देवी है धोनी की एक बहन है जिनका नाम है जयंती और एक भाई है जिनका नाम नरेन्द्र है। कैप्टन कूल’ कहे जाने वाले महेंद्र सिर्फ एक लेजेंड्री क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक समर्पित फैमिली मैन भी हैं। उनकी वाइफ का नाम साक्षी धोनी और उनकी बेटी का नाम जीवा हैं।

धोनी एक आक्रामक सीधे हाथ के बल्लेबाज और विकेट-कीपर है। धोनी उन विकेटकीपरों में से एक है जिन्होंने जूनियर व भारत के ए क्रिकेट टीम से चलकर राष्ट्रीय दल में प्रतिनिधित्व किया।

भारतीय क्रिकेट टीम में अपने प्रवेश से आज तक, धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी की शैली, क्षेत्र पर सफलता, व्यक्तित्व और लंबे बालों ने उसे भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी बना दिया।
महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले लिया।
महेंद्र सिंह धोनी अथवा मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी (एम एस धोनी) पद्म भूषण, पद्म श्री और मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान रह चुके हैं।

शुरुआत में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज़ के नाम पर जाने गए। धोनी भारतीय एक दिवसीय के सबसे शांतचित्त कप्तानों में से जाने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 आईसीसी विश्व ट्वेन्टी 20, 2007–08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज , 2011 क्रिकेट विश्व कप, आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2013 और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीती जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया। उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त वनडे सीरीज़ जीत दिलाई। 02 सितम्बर 2014 को उन्होंने भारत को 14 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज में जीत दिलाई।

माही की कुल संपत्ति की बात करें तो वह लगभग 846 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आईपीएल 2022 से 12 करोड़, टी20 मैच से दो लाख, निजी निवेश से 620 करोड़ की कमाई करते हैं। आईपीएल से कमाई करने के अलावा माही महंगे ब्रांड एंडोर्समेंट या विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,धोनी सालाना 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा धोनी का झारखंड में माही रेजीडेंसी के नाम से एक होटल भी है। महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ भी बन चुकी है जिसमे माही का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया।


हार्दिक पण्ड्या

हार्दिक हिमांशु पण्ड्या भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। उनका जन्म 11अक्टूबर 1993 को सूरत गुजरात में हुआ। इनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या और माता का नाम नलिनी पांड्या है। इनके पिता वहां एक छोटा कार वित्त व्यवसाय चलाते थे। बाद में वो बड़ोदरा आ गए हार्दिक के छोटे भाई कुनाल पांड्या भी इन्ही की तरह एक क्रिकेटर है। पांड्या ने 2020 में सर्बियाई डांसर, मॉडल और अभिनेता नतासा स्टेनकोविक से अपनी शादी की घोषणा की। इस जोड़े ने जनवरी 2020 में सगाई कर ली और 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। इनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है।

Hardik Pandyaपण्ड्या दाएँ हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज तथा दाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं।इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 को 20-20 के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। वो बड़ौदा क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। वो 2022 आईपीएल के लिए वह गुजरात टीम के कप्तान भी है। आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम करके इतिहास रचा दिया है।

हार्दिक पांड्या आज बहुत ही लक्जरी और शानदार ज़िंदगी जीते हैं। एक अनुमान के हिसाब से हार्दिक पांड्या के पास करीब 67 करोड़ की संपत्ति है. वो गुजरात में एक महंगे बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ से ज़्यादा है. हार्दिक पांड्या की कारों का बात की जाए तो उनके पास कई लक्जरी कारें हैं, जिसमे लैंबॉर्गिनी हुराकेन, रेंज रोवर वॉग, रोल्स-रॉयस फैंटम, मर्सिडीज एएमजी जी63, ऑडी ए6, पोर्श कायेन और जीप कंपस जैसी कई कारें हैं।
पांड्या फैशन के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ते हैं. उनका अनूठा फैशन उन्हें अभी के लोगों से अलग करता है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फंकी और फैशनेबल ड्रेस और एसेसरीज के शौकीन हैं। उन्हें अक्सर फंकी प्रिंट्स, लॉन्ग जैकेट्स और एक्सेसरीज के साथ देखा जाता है।

2022 आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या के हाथ में टीम इंडिया की कमान दी गई है। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है।

रोहित शर्मा

रोहित का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले के बंसोड़ क्षेत्र में 30 अप्रैल 1987 को हुआ था। इनकी माता का नाम पूर्णिमा शर्मा और पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है। शर्मा का लालन पालन बोरीवली में उनके दादा और चाचा के साथ हुआ था क्योंकि उनके पिता की आय काफी कम थी। इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विशाल शर्मा है।

अप्रैल 2015 में रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से सगाई की थी और बाद में 13 दिसम्बर 2015 को दोनों ने शादी कर ली। इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है।Rohit-Sharma

रोहित ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 09 नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलकर की थी। एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 23 जून 2007 को आयरलैण्ड क्रिकेट टीम के विरुद्ध की थी। इनके अलावा रोहित ने अपने 20-20 में अपना पहला मैच 19 सितम्बर 2007 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

रोहित शर्मा एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है। रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक, 20-20 अंतरराष्ट्रीय में चार शतक है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में एशिया कप और निदास ट्रॉफी जीती। फ़ोर्ब्स इण्डिया 2015 के भारत के 100 शीर्ष प्रसिद्ध व्यक्तियों में शर्मा को 8वाँ स्थान मिला। महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बाद अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान हैं।
2015 में रोहित शर्मा को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया जो हर साल भारत सरकार द्वारा भारत के किसी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है साथ ही 2020 में देश के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग $ 25 मिलियन (INR 190 करोड़) है, वर्तमान में, रोहित शर्मा की कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई अनुबंध, आईपीएल वेतन, विज्ञापन और विभिन्न निवेशों से रिटर्न हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे हैंडसम खिलाड़ियों की सूची में अगला हैंडसम व्यक्ति रोहित शर्मा है, और फिर भी वह शादीशुदा है और उसकी एक खूबसूरत बेटी है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो गोल-मटोल और प्यारे दिखते हैं, लेकिन वास्तव में वह बहुत फिट हैं।


शिखर धवन

शिखर का जन्म 5 दिसम्बर 1985 को दिल्ली में हुआ शिखर धवन पंजाबी जाट परिवार में जन्मे हैं। उन्होंने लवली पब्लिक स्कूल, प्रियदर्शिनी विहार से अपनी स्कूली शिक्षा किया। वह एक आधे बंगाली और आधे ब्रिटिश आयशा मुखर्जी से शादी की है। शिखर धवन के एक बेटा है जिसका नाम ‘जोरावर धवन’ है इसका जन्म 2014 में हुआ था | शिखर धवन के बेटे की उम्र 8 साल की है |shikhar dhawan

वह एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और सामयिक दाएं हाथ के ऑफ़ब्रेक गेंदबाज है। जिन्हे अक्सर गब्बर की संग्या दी जाती है|तथा ये भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है ।
नवंबर, 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की।

विशाखापत्तनम में अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की। मार्च 2013 में एक ही विपक्ष के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की और टेस्ट कैरियर की शुरुआत पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाया। 20-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में शिखर के नाम अधिकांश रनों का रिकॉर्ड है।

2022 में शिखर धवन टी20 में एक हजार चौके जड़ने वाले पहले भारतीय बने | धवन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं |
इंडियन प्रीमियर लीग में Sunrisers हैदराबाद के खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं. शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं.
इन्हें सर्वश्रेठ क्रिकेट खिलाड़ी के लिए वर्ष 2021में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

शिखर धवन की कुल संपत्ति साल 2022 में ₹96 करोड़ रुपए है धवन कई ब्रांड्स जैसे बोट, रेमसंस, जीएस कैलटेक्स के साथ जुड़े हुए हैं। इसी के साथ ही वह कई सारी स्पांसरशिप डिल्स को भी प्रोमोट करते रहते हैं। शिखर धवन अल्कीस स्पोर्ट्स के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और उनका अपने होम डेकोर ब्रांड भी हैं जिसका नाम डावन है।
शिखर ने बॉस की तरह अपने रॉ लुक्स को अपनाकर स्टाइल के मायने बदल दिए हैं। मैदान पर हो या मैदान के बाहर, उनके स्टाइल स्टेटमेंट को फॉलो करने वाले उनके हजारों प्रशंसक हैं। उन्हें एक प्रमुख ब्रांड द्वारा ‘फैशन के अगले चेहरे’ के रूप में भी चुना गया था। यंगिस्तान को उनका रफ लुक काफी पसंद है।


रविन्द्र जडेजा

रविन्द्रसिन्ह अनिरुद्धसिन्ह जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 नवागाम घेड, जामनगर, गुजरात, में हुआ। रवींद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को रीवा सोलंकी से हुई. जडेजा की वाइफ रीवा पेशे से इंजीनियर हैं. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने गुजरात में भाजपा नेता के रूप में शपथ ली है। दोनों की एक बच्ची भी है जिसका नाम Nidhyana है
जडेजा एक बाएं हाथ से खेलनेवाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और धीमी गति से बाएं हाथ के प्राचीन शैली के गेंदबाज हैं।Rvindra-Jdeja

जडेजा ने 2006-07 में दिलीप ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की। वे 2008 में मलेशिया में विश्व कप की विजयी भारतीय U-19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे।
जडेजा को 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स का एक हिस्सा चुना गया अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान हैं
उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 8 फ़रवरी 2009 को इस श्रृंखला के फाइनल मैच में हुई।
विंद्र जडेजा सम्मानित खिलाड़ी होने के साथ अपनी जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में एक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविंद्र जडेजा की कुल संपत्ति 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए) होने का अनुमान है। उनकी आय और कुल संपत्ति का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है। वह अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के अलावा आईपीएल से भी बड़ी रकम कमाते हैं। वह कई ब्रांड्स के इंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।
वैसे तो जडेजा की फैन फॉलिंग बहुत है क्रिकेट में बेहतरीन होने के साथ साथ काफी स्टाइलिश भी है जडेजा इनके इन्ही अंदाज के कारण कई दूसरे देश के खिलाड़ी भी करते है इन्हे फैलो। भारत के हैंडसम खिलाड़ियों में एक है जडेजा ।