ट्रोल हुईं मृणाल ठाकुर, जानिए क्या है वजह 

explore

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) बॉलीवुड का उभरता सितारा हैं।  साथ ही वह साउथ की फिल्मों में भी काम कर  चुकी  है। 

2022 में मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम्’ (Sita Ramam) काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। जिसमें उन्होंने खूब तारीफ बटोरी। 

मृणाल ठाकुर की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ होने वाली है। 

जिसमें मृणाल ठाकुर ईशान खट्टर की बहन का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। 

मृणाल ठाकुर बताती हैं कि फिल्म ‘पिप्पा’ में ईशान खट्टर की बहन का किरदार निभाने के लिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। 

यहां तक की ‘जर्सी’ में एक मां का किरदार अदा करने के लिए भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। 

अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ये एक्ट्रेस कहती हैं, “ मैं फीमेल एक्टर्स की ये इमेज बदलना चाहती हूं। 

मृणाल ने कहा मुझे लगता है कि युवा एक्टर्स के लिए ऑनस्क्रीन मां या बहन का किरदार निभाना सामान्य बात होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा मेरे साथ भी कई ऐसे लोग थे जिन्होंने मुझे ऑनस्क्रीन मां और बहन का किरदार निभाने से रोका था। 

मैं नहीं चाहती हूँ की भविष्य में ऐसी बातों का एक्ट्रेस के रोल पर असर पड़े। 

वह कहती हैं कि कई मेकर्स ने उन्हें फोन कर बेवकूफ और पागल तक कह डाला था। 

लोग बोलते थे कि वह पागल हो गई हैं क्या जो एक लीड एक्टर की बहन बनने जा रही हैं। 

उन्होंने कहा लोग कहते हैं की भविष्य में उन्हें कभी भी ईशान खट्टर के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा। 

वह आगे बताती हैं, “ कई बार अच्छी कहानी होने के बावजूद एक्ट्रेसेज मां और बहन के किरदारों वाली फिल्मों को रिजेक्ट कर देती हैं। 

क्योंकि वह इस लाइट में नहीं दिखना चाहती हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे किरदार अदा करके स्क्रीन पर उनकी उम्र बढ़ जाएगी”। 

मृणाल ठाकुर ‘पिप्पा’ के अलावा ‘नानी 30’ में नजर आने वाली हैं।