Social Media influencers को देना पड़ सका है लाखों का जुर्माना,  जानिए वजह 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कई ऐसे इंफ्लुएंसर्स आपको मिलते हैं। 

जो अलग-अलग ब्रांड्स के लिए प्रमोशनल विडियो या कंटेंट बनाते हैं। इन्हें फॉलो करने वाले लोग इनसे प्रभावित होकर इसकी खरीदारी करते हैं।  

लेकिन ये इंफ्लुएंसर्स कभी-कभी पैसे लेकर भी इनका प्रमोशन करते हैं। 

इन्हीं सारे इन्फ़लुएंसर्स के लिए सरकार जल्द ही कुछ नियम लाने जा रही है। 

जिसके तहत जो  प्रॉक्सी ब्रांड प्रमोशन में शामिल होते हैं या अपने फॉलोवर्स को इसके  बारे में बताए बिना प्रचार करते हैं। 

उन इंफ्लुएंसर्स पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है। 

मंत्रालय 24 दिसंबर को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए गाइडलाइन लेकर आ रहा है। 

जिसके तहत अगर वे किसी विशेष प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रचार करते हैं, तो उन्हें डिस्क्लेमर लगाकर इसका खुलासा करना होगा। 

उन्हें अपने फॉलोवर्स को बताना होगा कि ऐसा करने के लिए उन्हें कंपनी या ब्रांड द्वारा भुगतान किया गया है। 

बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अपने वीडियो और सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म पर कमेंट्स के माध्यम से प्रॉक्सी पेड प्रमोशन में शामिल होते  हैं। 

अप्रत्यक्ष रूप से अपने फॉलोवर्स को अपने विचारों के माध्यम से किसी विशेष  प्रोडक्ट का उपयोग करने या इस्तेमाल करने के लिए प्रभावित करते हैं। 

नियमों का पालन न करने पर उनके खिलाफ केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) में शिकायत की जा सकती है और जुर्माना लगाया जा सकता है। 

OTT में नजर आने वाले हैं ये  famous  celebrties