रामगढ़ में भी मनाया गया तीसरा राष्ट्रीय पोषण माह।

तीसरा राष्ट्रीय पोषण माह इस वर्ष सितंबर के महीने में मनाया गया। प्रधानमंत्री के पोषण अभियान के तहत पोषण माह हर साल मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। महिला और बाल विकास मंत्रालय इस अभियान को चलाने वाली नोडल एजेंसी है।

इस वर्ष पोषण माह में दो मुख्य उद्देश्यों को ध्यान में रखा जाएगा। पहला अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी और दूसरा किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।

बाल विकास परियोजना रामगढ़ द्वारा पोषण माह के अन्तर्गत जनमिलन केन्द्र नैकाना रामगढ़ में पोषण अभियान के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम किये गये।

1- कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जॉच कर उन्हें पोषण किट दी गई

2- ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु पुरस्कार दिया गया।

3- किशोरी बालिका को मेन्सद्रुपीडिया कॉमिक बाटी गयी जिससे उन्हें शारीरिक स्वच्छता व महावारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रा राज, ग्राम प्रधान दीपा, चिकित्साधिकारी डा० शादन अली एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी रामगढ़ उपस्थित थे। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण में स्वच्छता व खान-पान की जानकारी दी गई।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रामगढ़ द्वारा हमें ये जानकारी प्राप्त हुई।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

Related posts

बदलते मौसम में ख़ुद को स्वस्थ कैसे रखें

इलेक्ट्रिक कारों के प्रमुख पार्ट्स (Parts)

BSVI द्वितीय चरण में वाहनों में क्या बदलाव होने जा रहा है!