चारधाम परियोजना में रखा जाएगा पैदल यात्रियों का ख्याल: गडकरी

उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है.

एक ओर सरकार चार धाम मार्गों वाले क्षेत्रों में यात्रा सुगम बनाने के लिए चारधाम हाइवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने आश्वासन दिया है कि यात्रा के मार्ग पर पैदल यात्रियों का भी ख्याल रखा जाएगा।

क्या है चारधाम परियोजना
चारधाम परियोजना उत्तराखंड के चार प्रमुख हिंदू तीर्थ यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए विकसित की जा रही है। लगभग 900 किलोमीटर के इस हाइवे प्रोजेक्ट से पूरे उत्तराखंड में सड़कों का जाल विकसित होगा। वहीं चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण परियोजना है।

प्रवेश वर्मा ने लोकसभा में उठाया सवाल
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने लोकसभा में कल प्रश्नकाल की अवधि में चारधाम परियोजना से जुड़ा प्रश्न उठाया। उन्होंने पूछा कि देश में कई तीर्थयात्री चारधाम की पैदल या दंडवत (लेटकर) यात्रा करते हैं। ऐसे में सरकार ने चारधाम हाइवे प्रोजेक्ट पर इन यात्रियों के लिए क्या प्रबंध किए हैं? ताकि उनकी सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नितिन गडकरी ने दी प्रोजेक्ट की जानकारी
इसके प्रतिउत्तर में सदन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम परियोजना ऋषिकेश-यमुनोत्री-गंगोत्री-बद्रीनाथ को जोड़ने वाली है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 53 परियोजनाओं पर कार्य होना है। इसमें से 40 परियोजनाएं आवंटित हो चुकी हैं, जबकि 38 परियोजनाओं के लिए ठेका दिया जा चुका है। शेष 13 परियोजनाओं को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। यह मामला सड़क की चौड़ाई और पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं पर लंबित है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद निर्णय किया जाएगा।

पैदल यात्रियों का ख्याल
गडकरी ने कहा कि सहयोगी सदस्य प्रवेश वर्मा ने अच्छा सुझाव दिया है। वह सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं, कि सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आने के बाद परियोजना में पैदल यात्रियों के चलने की व्यवस्था का सरकार ध्यान रखेगी।

दिव्यांगों को टोल टैक्स से छूट
सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिव्यांगों को टोल टैक्स और रोड टैक्स पर छूट को लेकर प्रश्न किया। इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि टोल और रोड टैक्स पर छूट का विषय राज्यों के अधिकार क्षेत्र में है, दिव्यांगों को अब तक 11 राज्यों ने ऐसी छूट दी है। दिल्ली सरकार ने अब तक ऐसी छूट नहीं दी है। इसके लिए वह दिल्ली सरकार से अनुरोध करेंगे।

[ad id= ‘11174’]

Related posts

उत्तराखण्ड को मिली वन्दे भारत एक्सप्रेस सुपर फ़ास्ट ट्रेन

Improved CM helpline and complaint system in Uttarkhand

Uttarakhand Chardham Yatra: लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल ₹5700 में