उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार का पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा बयान

0
356
uttarakhand DGP Ashok Kumar

हल्द्वानी पहुंचे राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के लिए उनके संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

डीजीपी ने स्वयं माना कि प्रदेश में पुलिस की भारी कमी है, जिसके चलते 2023 में फिर से सिपाहियों की भर्ती की जाएगी, जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किए जा सके। इसके अलावा अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर एरियाज में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार धर्मातरण कानून लेकर आ रही है, लेकिन इससे पहले अब तक धर्मातरण को लेकर जितने भी मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं, उनमें सख्त कार्रवाई की जा रही है। धर्मातरण को लेकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। जहां भी धर्मातरण के मामले आ रहे हैं, पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here