उत्तराखंड पुलिस मंजूरी से पहले पासपोर्ट आवेदकों के सोशल मीडिया व्यवहार की जांच करेगी

उत्तराखंड पुलिस ने पासपोर्ट क्लीयरेंस देने से पहले आवेदकों के सोशल मीडिया व्यवहार पर अंकुश लगाने का फैसला किया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की भूमिका पर हुई बैठक में उत्तराखंड पुलिस ने पासपोर्ट आवेदकों की सोशल मीडिया व्यवहार परीक्षा को सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया ।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि परेशानी भड़काने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बढ़ते दुरुपयोग को रोकने के लिए पासपोर्ट आवेदकों के ऑनलाइन व्यवहार की छानबीन की जरूरत है । डीजीपी ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने केवल पासपोर्ट कानून में पहले से मौजूद क्लॉज लागू करने के पक्ष में बात की थी और ‘ नया या कठोर ‘ उपाय पेश नहीं किया था ।

कुमार ने कहा, पासपोर्ट कानून में एक क्लॉज है कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी को भी दस्तावेज जारी न किया जाए। मैंने केवल इसके प्रवर्तन के पक्ष में बात की है । एक पुलिस अधिकारी के रूप में, मैं किसी भी चीज के खिलाफ खड़ा हूं जो हमारे संविधान द्वारा परिभाषित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की श्रेणी में आता है ।

पुलिस सिर्फ यह जांच करे कि पासपोर्ट आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है या नहीं। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड विप्लव में सोशल मीडिया की भूमिका पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल ‘ तनाव बढ़ने ‘ के लिए किया गया था, हो सकता है कि इसका इस्तेमाल या तो उत्प्रेरक के रूप में किया गया हो या फिर कॉल लेना । उन्होंने आगे कहा, सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को हतोत्साहित करने और उपयोगकर्ताओं को अधिक जिम्मेदार होने का संदेश भेजने के लिए इस तरह के निवारक आवश्यक हैं ।

Related posts

उत्तराखण्ड को मिली वन्दे भारत एक्सप्रेस सुपर फ़ास्ट ट्रेन

Improved CM helpline and complaint system in Uttarkhand

Uttarakhand Chardham Yatra: लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल ₹5700 में