केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हो रही है।
इस वर्ष 10वीं-12वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 35 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जोकि बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
– 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित होंगी।
– 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित होंगी।
परीक्षा को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित, बॉयोलॉजी, कॉमर्स जैसे महत्वपूर्ण कॉसेप्ट क्लीयर होने चाहिए। इसके लिए विद्यार्थी अपने पैरेंट्स, टीचर, मेंटर आदि की मदद ले सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने से छात्रों को न सिर्फ परीक्षा पैटर्न के बारे में पता चल जाता है बल्कि परीक्षा को लेकर उनके मन में जो डर है वह भी दूर हो जाता है।
परीक्षा के समय विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि बिना बेहतर स्वास्थ्य के आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।