"कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है..." इस शानदार पंक्तियों को लिखने और सुनाने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास का आज जन्मदिन है।

इस मौके पर कुमार विश्वास को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास के फैंस उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।

कुमार विश्वास अपनी कविताओं के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही वह अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं।

कुमार विश्वास अपने फैंस की तरफ से मिल रहे बधाई संदेशों का अपने अंदाज में रिप्लाई भी कर रहे हैं।

हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था। अब वैलेंटाइन वीक के मौके पर शुक्रवार को फिल्म का दूसरा गाना प्यार होता है कई बार रिलीज होने वाला है।

एक प्रशंसक ने कहा, "मुझसे कुछ साल बड़े, मेरे बड़े भैया युगवक्ता डॉ. कुमार विश्वास जी को 32वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामना। कुमार विश्वास ने इस पर रिप्लाई किया... 32 नहीं 21

दादी प्रकाशी तोमर ने भी कुमार विश्वास को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बेटे कुमार विश्वास को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं स्वस्थ रहो खुश रहो।" इसके जवाब में कुमार विश्वास ने लिखा, "दादी थारे राज में पोतों की मौज सै"