कोहरे के कारण कई ट्रेन रद्द और परिचालक दिनों में की गई कमी

by Neha Mehta
637 views


train(1)

बढ़ते ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने लगा हैं, जिसके कारण कई ट्रेन रद्द या उनके परिचालक दिनों को कम कर दिया गया हैं।

बड़ते ठंड के चलते रेलवे पहले ही 1 दिसंबर से अगले साल 28 फरवरी 2023 तक कुछ ट्रेन पहले ही रद्द और परिचालक दिनों को काम कर चुका हैं।

रेलवे की अधिकारक जानकारी के अनुसार रेलवे अब 10 और ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द और 10 ट्रेनों के परिचालक दिनों को काम कर रहा हैं।

जानिए कौन सी ट्रेन रहेगी पूर्णत रद्द और किसके परिचालक दिन होंगे कम

ये ट्रेनें पूर्णतः रद्द रहेंगी

  1. नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस  – 01.12.22 से 26.02.23 तक

2.मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस    – 03.12.22 से 28.02.23 तक

3.कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस    – 03.12.22 से 28.02.23 तक

4.अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस    – 05.12.22 से 02.03.23 तक

5.कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक

6.अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक

7.हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस        – 01.12.22 से 27.02.23 तक

8.देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस        – 02.12.22 से 28.02.23 तक

9.कामाख्या-गया एक्सप्रेस        – 05.12.22 से 27.02.23 तक

10.गया-कामाख्या एक्सप्रेस        – 06.12.22 से 28.02.23 तक

इन ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी 

12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द

12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक बुधवार को रद्द

22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरुवार को रद्द

12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल एवं गुरुवार को रद्द

12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार को रद्द

13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगलवार को रद्द

 



Related Articles

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.