उत्तराखंड समाचार 16 जुलाई

by Deepak Joshi
524 views


1. रोपवे से जुड़ेंगे चारधाम, आसान होगा तीर्थयात्रियों का सफर !

बता दें कि चारधाम को रेल लाइन से जोड़ने के लिए आरवीएनएल सर्वेक्षण के साथ भूमि का सीमांकन भी पूरा कर चुका है।

 

2. हरेला 2021: आज लगेंगे लाखों पौधे, उत्तराखंड सीएम ने दी शुभकामना, कहा- हरेला हमारी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक !

हरेला पर्व पर इस बार देहरादून जिला प्रशासन की ओर से चार लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से दो लाख 15 हजार पौधे सिर्फ वन विभाग की ओर से लगाए जा रहे हैं।

 

3. उत्तराखंड: आज से खुलेंगे मां गर्जिया देवी मंदिर के कपाट !

सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक श्रद्धालु कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक गर्जिया देवी के दर्शन कर सकेंगे।

 

4. उत्तराखंड: 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव तैयार, 13 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत !

इस योजना से यूपीसीएल पर पड़ेगा करीब 400 करोड़ सालाना का अतिरिक्त भार, ऊर्जा मंत्री बोले- दूसरी पार्टियों को पता नहीं, हमारी सरकार देगी योजना का लाभ।

 

5. उत्तराखंड: कांग्रेस में जोश भरने आज देहरादून आएंगे सचिन पायलट, करेंगे मीडिया से बात !

सचिन पायलट दोपहर साढ़े 12 बजे बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।

 

6.उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में देवस्थानम बोर्ड की बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला !

संभावना जताई जा रही है कि बैठक देहरादून में होगी। उसके बाद तय होगा कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार क्या फैसला लेती है।

 

 

7. जनसंख्या नियंत्रण कानून: उत्तराखंड में सियासत शुरू, भाजपा और कांग्रेस अब आमने-सामने !

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून पर प्रदेश सरकार विचार कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके संकेत दे चुके हैं। लेकिन इसके पक्ष और विरोध में चिर प्रतिद्वंद्वी दल भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुके हैं।

 

8. Uttarakhand Weather: आज देहरादून सहित इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश !

मौसम विभाग के अनुसार, 16 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

9. उत्तराखंड: केजरीवाल बोले- स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को मिले भारत रत्न सम्मान !

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

 

10. उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन मर्यादा, धार्मिक स्थल पर शराब-सिगरेट पीने पर खैर नही ।

ऑपरेशन मर्यादा के जरिए अब उन तमाम लोगों को मर्यादा याद दिलाई जाएगी जो धार्मिक स्थल पर शराब पीते हैं, सिगरेट पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं.

 

 

11. तीर्थनगरी में सहारनपुर से लाई गई तीन कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन, नगर निगम ने की जब्त; होगी कार्रवाई !

शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने यात्रा बस अड्डा के समीप एक ट्रांसपोर्टर से 11 बोरी में रखी करीब तीन कुंटल प्रतिबंधित पालिथीन बरामद की।

 

 

12. उत्तराखंड के हर व्यक्ति का बनेगा Ayushman Card, अगले दो माह में 70 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य !

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड के जरिये सूबे के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी।

 

 

13. 20 दिन बाद भी पदों पर उत्तराखंड कांग्रेस की उलझन बरकरार, जल्द फैसला आने की अम्मीद !

उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता और प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर फैसला पंजाब प्रकरण के निपटारे के बाद ही होने की संभावना जताई जा रही है।

 

14. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेडडी से की भेंट !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेडडी से आईडीपीएल ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिए जाने का अनुरोध किया।

 

 

15. मंत्री रेखा आर्य की नाराजगी पड़ी भारी, हटाए गए प्राचार्य !

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य डा राम गोपाल नौटियाल को आखिरकार मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी। सरकार ने उन्हें प्राचार्य पद से हटाकर हल्द्वानी मेडिकल कालेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग के प्रोफेसर पद पर तैनात किया है।



Related Articles

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.